Vickykumartanti66

Mar 19 2024, 19:12

साहिबगंज नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच को लेकर फिर एक बार सीबीआई की दविश।

साहिबगंज नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच को लेकर फिर एक बार सीबीआई की दविश।

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Vickykumartanti66
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Vickykumartanti66

Mar 17 2024, 21:26

साहिबगंज:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहेबगंज हेमंत सती ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पत्रकारों के साथ की बैठक।

साहिबगंज:- जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता हुआ लागू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहेबगंज हेमंत सती ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पत्रकारों के साथ की बैठक।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम प्रकाशित किया गया। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज जिला 01 राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 7वें व अंतिम चरण में चुनाव होंगे। कहा कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि साहेबगंज जिले में कुल 1006 मतदान केंद्र में सुचारू रूप से मतदान संपन्न होंगे जिसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है, सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिले के कुल 8 लाख 46 हजार 372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे से महिला मतदाता 4 लाख 18 हजार 745 एवं पुरुष मतदाता 4 लाख 27 हजार 614 के अलावा 13 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिले में कुल 14436 दिव्यांग मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के 12528 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी। सभी मतदान केंद्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी, बिजली, पानी, शौचालय के सुलभ सुविधा बहाल रहेगी। इसके अलावा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप सहित अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए टीवी एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रसारित खबरों एवं विज्ञापनों पर विशेष नजर रखी जायेगी।

उपयुक्त ने बताया कि किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1950 एवं 100 डायल तथा c vigil appपर भी इसकी सूचना दे सकेंगे।

सभी थाना प्रभारी एवं बीडीओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई भी मामला आता है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आर्म्स का भौतिक सत्यापन किया गया है। जिले में वोट के दौरान शराब एवं नगद राशि बांटने पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

बड़ी मात्रा में धन का आदान प्रदान करने वालों पर भी नजर रखेंगे।

वहीं *पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी । थाना क्षेत्र में लगातार वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जायेगी। जिला प्रशासन स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान के लिए कृत संकल्पित है।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी ओंकारनाथ स्वर्णकार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनिता किस्कू एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।

Vickykumartanti66

Mar 17 2024, 21:23

साहिबगंज:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में धांधली को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में धांधली को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज जिले के मसकालिया के दर्जनों महिलाओं ने उपायुक्त से मिलकर आवेदन दिया है। बताया कि हम लोगों को साहिबगंज एलसी रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने की बात कही गई थी। जिसके लिए हम लोगों से गांव जाकर साहिबगंज एचपी गैस एजेंसी के द्वारा ₹500 रजिस्ट्रेशन का लिया गया। और कहा की जब साहिबगंज एलसी रोड स्थित गैस ऑफिस में आना है जहा लेते समय आप लोगों को ₹500 अदा करना होगा। जिसको लेकर हम लोगों ने अब तक तीन-चार बार चेक कर लगा चुके हैं हर बार टालमटोल कर अगली बार आने के लिए कहा जाता था।आज भी हम लोग गैस कनेक्शन लेने के लिए जब गैस ऑफिस पहुंचे,तो वहां हम लोगों से ₹3500 देने को कहा गया। कहां 3500 नहीं देने पर कनेक्शन नहीं मिलेगा। हम सभी लोगों ने कहा कि इससे पहले ₹500 लेकर आने के लिए कहा था। गॉव में हमलोग को बताया गया था कि 1000 में आप लोगों को गैस कनेक्शन मिलेगा तो फिर अभी ₹3500 क्यों जब हम लोगों ने जानकारी लेना चाह तो हम लोगों के साथ हाथापाई पर उतर गए, कहा जहां जाना है जाउ जो करना है करो कोई कुछ नहीं कर सकता आखिर ऐसा क्यों। इसके बाद हम लोगों ने उपायुक्त से मिल से आवेदन देकर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन में धांधली की बात बताई। जिसके बाद उपयुक्त हेमंत सती ने तुरंत डीएसओ को आदेश दिया के ऐसे एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

उपयुक्त के आदेश के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई ।वहीं इन सभी बातों को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा से जब बात की गई तो बताया कि यह बहुत ही शर्म की बात है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए ऐसे महत्वपूर्ण योजना का धंधा सरेआम करना और महिलाओं को गैस कनेक्शन के नाम पर रुपए वसूल करना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे एजेंसियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अब देखना यह है कि सरकार की ऐसी महत्वपूर्ण योजना में धांधली करने वाले एजेंसियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। या फिर सिमट कर रह जाती है।

Vickykumartanti66

Mar 15 2024, 17:35

साहिबगंज:- झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित।

साहिबगंज:- झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित।

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आयोजन की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन उपायुक्त साहेबगंज हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार , साहेबगंज में किया गया।

उपायुक्त, साहेबगंज उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि साहेबगंज जिला में 17 मार्च , 2024 को होने वाले जेपीएससी परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी । परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 3768 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे ।

उन्होंने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रो में बैठने की व्यवस्था के साथ ही पीने के पानी, प्रकाश, पंखा एवं शौचालय सुविधा की समुचित व्यवस्था

परीक्षार्थियों की संख्या से दो गुणांक में की गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हॉल एवं कमरों में सीसीटीवी कैमरा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरा का वीडियो सीडी के माध्यम से केंद्राधीक्षक समर्पित करेंगे।

केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर सभी कमरों में वीक्षक को प्रतिनियुक्ति कराई जाए।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी फोन ,डिजिटल वॉच किसी भी प्रकार की कागज चीट लेकर परीक्षा केंद्र में ना आए । इसकी जांच पूर्ण रूप से की जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा,अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारी,सभी जोनल दंडाधिकारी , स्टेटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

Vickykumartanti66

Mar 14 2024, 15:46

साहिबगंज:- आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत पीठासीन पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई

साहिबगंज:- आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत पीठासीन पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत पीठासीन पदाधिकारयों का प्रशिक्षण सिद्धो- कान्हू सभागार, साहेबगंज, संध्या महाविद्यालय, साहेबगंज एवं प्रखण्ड कार्यालय साहेबगंज में किया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के एक दिन पूर्व मतदान सामग्री लेने से मतदान कराने पश्चात् सामग्री जमा करने तक की जानकारी क्रमबद्ध रूप से दी गई।

प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन उसके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। मतदान के दिन उपयोग की जाने वाली प्रपत्रों एवं लिफाफ के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के रूप में शुभाशीष, आशीष कुमार, रमेश पासवान मनोहर शर्मा, जियाउल इस्लाम, सोनेलाल मंडल अंजार आलम उज्जवल कुमार बनर्जी प्रभात कुमार, रविंद्र कुमार झा, विनय कुमार उपस्थित थे।

Vickykumartanti66

Feb 19 2024, 18:32

साहिबगंज:- झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का प्रमंडलीय स्तरीय दौरा साहिबगंज में। पुलिस लाइन मैदान साहिबगंज में मुख्यमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधि

साहिबगंज:- झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का प्रमंडलीय स्तरीय दौरा साहिबगंज में। पुलिस लाइन मैदान साहिबगंज में मुख्यमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित।

समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रमंडल में स्तरीय भ्रमण के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रमंडल स्तरीय दौरा साहिबगंज में प्रस्तावित है।उनके आगमन को लेकर तैयारियां से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की जहां उन्होंने टेंट पंडाल की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, माननीय मुख्यमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर, हेलीपैड निर्माण,विभिन्न जगहों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने लोगों को दी जाने वाली सुविधा, पेयजल आदि की व्यवस्था, उनके बैठने आदि की व्यवस्था, शहर में यातायात नियंत्रण वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अहम निर्देश दिए। 

इस क्रम में बताया था कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कार्यक्रम पुलिस लाइन में निर्धारित किया गया है वहीं उन्होंने 23.02.24 तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक वन प्रमंडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल जिले के अनिवार्य पदाधिकारी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Vickykumartanti66

Feb 13 2024, 20:09

साहिबगंज:- 43वें सीओ के रूप में रामबालक ने किया पदभार ग्रहण।

साहिबगंज:- 43वें सीओ के रूप में रामबालक ने किया पदभार ग्रहण।

नवनियुक्त सदर अंचला अधिकारी बुधवार को साहिबगंज जिले के 43 वें अंचला अधिकारी के पद पर किया पदभार ग्रहण।

सदर बीडीओ सुबोध कुमार ने नवनियुक्त सीओ को प्रभार सौंपा। सदर वीडियो सुबोध कुमार ने नवनियुक्त अंचला अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया।पदभार ग्रहण के दौरान मौके पर मौजूद अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों के द्वारा नवनियुक्त सीओ का स्वागत किया गया वहीं नवयुक्त सीओ ने कहा कि सेवा अधिकार नियम के तहत ससमय कार्य का पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

Vickykumartanti66

Feb 13 2024, 20:05

साहिबगंज अपराधियों को नगर थाना पुलिस का नहीं रहा भय। थाना के महज 50 मीटर की दूरी पर रेल कर्मी को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या

साहिबगंज अपराधियों को नगर थाना पुलिस का नहीं रहा भय। थाना के महज 50 मीटर की दूरी पर रेल कर्मी को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या।

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के महज 50 मीटर के समीप नॉर्थ कॉलोनी क्वार्टर नंबर 314 B मे अपराधियों ने रेल कर्मी को घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि बीते रात रेल कर्मी IOWSSC WORKS चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजकुमार चंदन अपने घर में परिवार के साथ सोया था उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर राजकुमार चंदन को सिर में गोली मारकर फरार हो गया। मिर्तक जिला बांका बिहार मंदार हिल नया टोला का रहने वाला है। लगभग 6 वर्ष पूर्व उसकी शादी भागलपुर बिहार में हुई थी उनका पोस्टिंग साहिबगंज मे था। और उसे नॉर्थ कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 314 B मिला था जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। वही जैसे ही घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को मिली फौरन दलबल के साथ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छान बीन शुरू की। वही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वही मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि हम सभी खाना खाकर सोने के लिए चले गए थे। वहीं सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने क्वार्टर का दरवाजा खोलकर घर में घुसकर गोली मारकर भाग गए।मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है एक का नाम ऋषभ राज 4 वर्ष दूसरा शौर्य सारांश ढाई वर्ष का है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Vickykumartanti66

Feb 03 2024, 15:34

साहिबगंज:- जिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक हुई आयोजित।वृहद पैमाने पर जांच अभियान चलाने का निर्देश।

साहिबगंज:- जिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक हुई आयोजित।वृहद पैमाने पर जांच अभियान चलाने का निर्देश।

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विभिन्न चेक नाका आदि जगहों में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा के स्थिति कि जानकारी ली।

इस क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से किन किन जगहों पर कैमरा लगा है और उसकी फीड पर नज़र रखने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बताया गया विभिन्न जगहों पर फीड के रिकॉर्डिंग हेतु हार्ड डिस्क उपलब्ध कराया गया है। इसमें अवैध खनन पदार्थों के परिचालन पर निगरागी रखी जा रही है।

इस बीच उपायुक्त ने समय समय पर रात्रि में औचक छापेमारी करने एवं वृहद पैमाने पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से करने,ट्रकों में बिना ट्रिपल ढके परागमन पर नियमित रूप से जांच करना। खनन पट्टे क्षेत्र से बाहर खनन कार्य न हो तथा सीमांकन की जांच करना,अवैध बाल उठाव पर रोक हेतु नियमित रूप से छापेमारी करना, माननीय एनजीटी द्वारा पारित आदेश के आलोक में ग्रिड वार निर्धारण का उत्पादन आकलन करने हेतु सभी ग्रिड में सहमति पत्र निर्गत पर परिचर्चा आदि की गई। बैठक के दौरान सभी निरीक्षण पदाधिकारी को पुनः निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से अवैध खनन परिवहन की रोकथाम हेतु सभी संचालित चेक नाका पर निगरानी रखें एवं जांच करते रहें। जिला अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित जितनी भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

वहीं रात्रि में चल रहे अवैध क्रशर के संचालन के संबंध में जांच करने एवं अवैध पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने। खनन पट्टाधारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में जल छिड़काव करने तथा पौधों का संरक्षण करते हुए पर्यावरण की क्षति को रोकने हेतु सड़क पर भी पानी का छिड़काव सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।

एलसीटी घाटों से हो रहे हैं खनिजों के परागमन का सीसीटीवी फुटेज की जांच नियमित रूप से करने आदि का भी निर्देश दिया गया।

अवैध खनन पर कि गई कार्रवाई

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मंडरो अंचल अंतर्गत अवैध खनन संबंधित चौकी थाना में एक ट्रक पर प्राथमिक की दर्ज की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों से 3.92 लख रुपए की वसूली की गई।

अवैध खनन परिवहन के संबंध में उपायुक्त के न्यायालय से प्राप्त जुर्माना राशि 7.70 लाख रुपये वसूली गयी।

अंचल अधिकारी मंडरो द्वारा मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत तीन प्रावधानों पर प्राथमिक की दर्ज की गई।अंचल अधिकारी बोरियो द्वारा बोरियो थाना अंतर्गत दो वाहनों पर प्राथमिकी दायर हुई।अंचल अधिकारी बरहरवा द्वारा पत्थर/बालू से लदे तीन ट्रैकों को जप्त कर पर बरहरवा एवं कोटालपोखर थाना में सुरक्षित अभी रक्षा में भी रखा गया है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारी से कहा कि साहिबगंज जिला अंतर्गत और अस्थाई चेक नाका का नियमित रूप से पंजी एवं सीसीटीवी फुटेज एवं वाहन संबंधित पंजी में वाहनों की अंकित मात्रा को सीसीटीवी से मिलान कराएं एवं जो हार्ड डिस्क उपलब्ध कराया गया है। उस पर निगरानी रखते हुए उसका बैकअप लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समन्वय के साथ कार्य करें एवं अवैध खनन पर लगन लगानी हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता विनय मिश्र,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से अपनी प्रखंडों से बैठक में जुड़े रहे।

Vickykumartanti66

Feb 02 2024, 20:28

साहिबगंज:- विश्व वेटलैंड दिवस पर उधवा पक्षी आश्रयणी में राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन

साहिबगंज:- विश्व वेटलैंड दिवस पर उधवा पक्षी आश्रयणी में

राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन

साहिबगंज। विश्व वेटलैंड दिवस पर शुक्रवार को उधवा प्रखंड स्थित पक्षी आश्रयणी में वन प्रमंडल, ज़िला गंगा समिति व राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि के रूप में उपायुक्त सह ज़िला गंगा समिति के अध्यक्ष रामनिवास यादव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीएफओ सह ज़िला गंगा समिति के संयोजक मनीष तिवारी, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह व अन्य ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। वहीं मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि धरती पर मनुष्य के अलावे पशु, पक्षियों व सभी जीवों को जीने का हक़ है। मनुष्य की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है। मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के किये प्रकृति व पर्यावरण का दोहन करने पर तुला है। जिससे कई पशु, पक्षियों की प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई हैं। इन्हें बचाने के लिए पर्यावरण व प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। आद्रभूमि ना सिर्फ पक्षियों के लिए आश्रयणी है बल्कि रेन वाटर हार्ववेस्टिंग का सबसे बड़ा स्रोत है। इसे बचाना होगा तभी भूगर्भीय जल को बचाया जा सकता है। पशुओं व पक्षियों को बचाना होगा तभी मानव का अस्तित्व भी धरती पर बचेगा। डीएफओ मनीष तिवारी ने उधवा झील और उसके इको सिस्टम के संरक्षण व संवर्धन के लिए वन प्रमंडल से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि डीसी रामनिवास के सहयोग से पुरुलिया का झील मिला है। इस 25 एकड़ में इस बार 7 से 8 हजार पक्षी मिले हैं। ब्रह्म जमालपुर के 1000 एकड़ में 5-6 हजार पक्षी मिले हैं। पहले की अपेक्षा में उधवा झील में पक्षियों की संख्या बढ़ी है। यहां पूरी तरह से झील को पक्षियों के अनुकूल बनाया गया है। उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उधवा पक्षी आश्रयणी रामसर साइट जरूर बनेगा। इसके लिए वन प्रमंडल व उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह ने प्रकृति, पर्यावरण संतुलन, इको सिस्टम, वेटलैंड की जरूरत सहित अन्य गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडईत, राजमहल सह बरहरवा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी स्मिता, जेएसएलपीएस डीपीएम, जुडको प्रतिनिधि विकास कुमार, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शुभम चंद्रा,नमामि गंगे डीपीओ मणिकांत, आरएफओ विनोद सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र दूबे, रामबालक प्रसाद, वनपाल रणजीत राणा, अखिलेश कुमार, प्रेम कुमार, इंद्रजीत, कुंदन व अन्य मौजूद थे।